कई ट्रेनों के बदले रूट व कई गाडि़यां को कर दिया रद
(जी.एन.एस) ता. 28 अंबाला यदि आपको अाज व कल अंबाला-दिल्ली रूट पर पानीपत और सोनीपत होकर ट्रेन से यात्रा करनी है तो पहले पता कर लें। इस रूट पर दो दिन ट्रेनें नहीं चलेंगी। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है और कई के रूट बदल दिए गए हैं। ऐसा दिल्ली मंडल के धीरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण किया गया है।