क्या विधायक व पूर्व विधायक में पीटाई का वायरस फैल रहा है?
(जी.एन.एस) ता. 19चुनाव के दौरान प्रत्याशी और राजनीतिक दल तथा उनके नेतागण कितनी प्यारी-प्यारी और भोली-भोली बातें करते हैं। वादे पर वादे करते है और जीतने के बाद कोई विधायक हाथ में क्रिकेट का बल्ला लेकर नगर निगम के अधिकारी को पीटता है। कोई विधायक नगर निगम के इंजीनियर पर किचड़ डालता है उसे बांधकर कर पीटता है तो कोई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता पशु ले जाते वाहनों को रोक