रोहन व पाब्लो की जोड़ी सेमीफाइनल में, युकी भांबरी वितयतनाम से हुए बाहर
(जी.एन.एस) ता. 28 रोहन बोपन्ना ने उरुग्वे के अपने जोड़ीदार पाब्लो क्यूवास के साथ मिलकर विएना में चल रहे एर्स्टे बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। गैर वरीय बोपन्ना-पाब्लो की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मार्सेलो मेलो और लुकास कुबोट की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ पहला सेट हराने के बाद दमदार वापसी करते हुए 6-7, 6-4, 10-8 से जीत दर्ज की।