ईरानियों को मारनेवाला इजरायल दुनिया का इकलौता देश: हनेग्बी
(जी.एन.एस) ता.22यरुशलम इजरायल के एक मंत्री ने कहा है कि एकमात्र उनका देश ही ऐसा है जो ‘ईरानियों को मार’ रहा है। क्षेत्रीय सहयोग मंत्री टी. हनेग्बी की यह टिप्पणी प्रसारित हुई है। यह सीरिया में ईरानी और हिज्बुल्ला के सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हमलों के संबंध में की गई है। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब शुक्रवार को ईरान ने ब्रिटेन के झंडे वाले एक टैंकर