आयरलैंड के लॉरी ने जीता गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब
(जी.एन.एस) ता.22लंदनआयरलैंड के शेन लॉरी ने इंग्लैंड के टॉमी फ्लीटवुड को हराते हुए 148वें ओपन के रूप में अपने करियर का पहला ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया है। 1951 के बाद उत्तरी आयरलैंड के किसी खिलाड़ी ने यहां खिताबी जीत दर्ज की है। लॉरी ने अंतिम राउंड में 72 का स्कोर हासिल किया और दूसरे स्थान पर रहे फ्लीटवुड से अंतिम रूप से छह स्ट्रोक आगे रहे।अमेरिका के टोनी