लखीमपुर-खीरी:आपसी रंजिश में युवक के सीने पर मारी गोली, हालत गंभीर
(जीएनएस) लखीमपुर-खीरी। रविवार की देर शाम सलेमपुर कोन निवासी शिवा पटेल को अर्चित चैधरी निवासी पंडित पुरवा निकट नहरिया नामक युवक ने मारी सीने में गोली हालत गंभीर लखीमपुर जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।देर शाम देउआपुर गांव के पास हुई वारदात। घटना की जानकारी लगते ही सदर कोतवाली पर सैकड़ों लोगों को हुजूम उमड़ा। बताते चले कि प्राप्त सूत्र जानकारी के अनुसार शिवा पटेल का