कन्नौज:बढते अपराध को लेकर सपाईयो का प्रर्दशन ,सौपा राज्यपाल सम्वोधित ज्ञापन
(जीएनएस) कन्नौज। प्रदेश मे वढते अपराध तथा सपा नेताआंे पर लगाये गये फर्जी मुकदमो के विरोध मे आज सैकडो सपा कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट प्रांगढ मे धरना प्रर्दशन कर भाजपा सरकार के विरूद्व जमकर भडास निकालते हुये महा महिम राज्यपाल सम्वोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया।सौपे गये ज्ञापन मे कहा उत्तर प्रदेश मे लूट बालात्कार हत्या जैसंे जघन्य अपराध तेजी से वढे हुये है सोनभद्र,सम्भल जैसी घटनाये उसका एक उदाहरण है