तुम्हे ना भूल पायेंगे, अलविदा जन नायिका सुष्माजी…!
(जी.एन.एस) ता. 08 देश की पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा में महिला मोर्चा को जन जन और मन मन तक पहुचानेवाली सुषमा स्वराज चल बसी। जिस दीं संसद में अनुच्छेद ३७० को निरस्त किया गया उसी दिन उन्होंने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का आभार माना और मानो अपनी मनोकामना पूर्ण हुई मान कर इस दुनिया से चल बसी। उनका यह ट्वीट उनकी अतूट याद बन कर रह