ब्राजील स्ट्राइकर गेब्रिएल जीसस पर दो महीने का लगा अंतरराष्ट्रीय बैन
(जी.एन.एस) ता.08असुन्सियनब्राजील स्ट्राइकर गैबरिएल जीसस को गत माह कोपा अमेरिका में आपत्तिजनक व्यवहार करने के मामले में दक्षिण अमेरिकी फुटबाॅल परिसंघ (कॉनमीबॉल) ने दो महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅल से निलंबित कर दिया है। मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी पर साथ ही संगठन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 30 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। कॉनमीबॉल ने जारी बयान में इसकी जानकारी दी है। कोपा अमेरिका