J&K: धारा 144 हटने के बाद आज स्कूल-कॉलेज पहुंचे छात्र
(जी.एन.एस) ता. 10 श्रीनगर जम्मू जिला प्रशासन की ओर से हालात की समीक्षा करने के बाद शनिवार को धारा 144 सीआरपीसी को हटा लिया गया है। धारा 144 को गत 5 अगस्त को लगाया गया था। इसके साथ छठे दिन स्कूल, कॉलेज भी खुल गए। अब सभी गतिविधियां सामान्य होने के साथ प्रशासन की ओर से हालात पर नजर रखी जाएगी। हालांकि इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद रखी गई है।