शिमला रेप केसः मामले में सीबीआई ने फिर हलाइला में डाला डेरा
(जी.एन.एस) ता. 30 शिमला कोटखाई में गुड़िया के साथ हुए दुराचार और हत्या के मामले में सीबीआई की टीम ने एक बार फिर से बानकूफर में डेरा डाल दिया है। सोशल मीडिया में वायरल हुए फोटो में से सीबीआई ने दो युवकों को बानकूफर बुलाया और उनसे कड़ी पूछताछ की गई। सीबीआई की टीम अपने साथ लैपटॉप और कैमरे साथ लेकर गए हैं। कैमरे के समक्ष दोनों युवकों को बयान