US: पेंसिल्वेनिया के डे केयर सेंटर में लगी आग, 5 की मौत
(जी.एन.एस) ता.12पेंसिल्वेनियाअमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया में आग लगने से 5 बच्चों की मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि पेंसिल्वेनिया के डे केयर सेंटर में आग लगने से यह हादसा हुआ। एरी फायर डिपार्टमेंट के चीफ गे सेंटोन ने कहा कि आग उत्तर-पश्चिमी झील के शहर एरी में लगी थी। पीड़ितों की उम्र 8 महीने से 7 साल तक थी।