ग्वाटेमाला राष्ट्रपति चुनाव में अलेजांद्रो ने खुद को किया विजयी घोषित
(जी.एन.एस) ता.12ग्वाटेमाला सिटीग्वाटेमाला में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कंजर्वेटिव उम्मीदवार अलेजांद्रो गियामाटेई ने खुद को विजयी घोषित कर दिया है। अभी 90 प्रतिशत ही मतगणना पूरी हुई लेकिन वह अपने प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे हैं जिसे देखते हुए उन्हें विजयी माना जा रहा है।गियामाटेई को 60 प्रतिशत मत मिले हैं। वहीं उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रथम महिला एवं सोशल डेमोक्रेट सैंड्रा टोरेस को 40 प्रतिशत मत मिले