पीलीभीत में तैनात कांस्टेबल की उद्यमसिंह नगर में गोली मारकर हत्या
(जी.एन.एस) ता.14लखनऊउत्तर प्रदेश में पीलीभीत के माधवटांडा थाने में तैनात एक कांस्टेबल की उत्तराखंड के उद्यमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि रामपुर का मूल निवासी कांस्टेबल मयंक कुमार माधवटांडा थाने में पीआरपी में तैनात था। मयंक और मनोज के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के लोग मंगलवार रात उद्यमसिंह नगर के