गुजराती फिल्मों के विलन ने निभाया 3 साल पुराना वादा, दामाद को डोनेट की किडनी
(जी.एन.एस) ता.25 अहमदाबाद गुजराती फिल्मों में विलन के रोल के लिए फेमस फिरोज वोहरा रियल लाइफ हीरो हैं। उन्होंने अपनी बेटी शाहीन को अजीज वोहरा से शादी करने की इजाजत तो दी थी लेकिन उसके पीछे की कहानी जानने लायक है। शाहीन, अजीज से शादी करना चाहती थीं लेकिन अजीज की किडनी दो बार फेल हो चुकी थी। कोई भी पिता अपनी बेटी की शादी ऐसे व्यक्ति से करने में