महाराष्ट्रः धुले में ट्रक-बस में भीषण टक्कर, 15 लोगों की मौत
(जी.एन.एस) ता.19धुले महाराष्ट्र के धुले जिले में एक कंटेनर ट्रक और एक बस के बीच सीधी टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शहादा-दोंदायचा मार्ग पर निम्गुल गांव के पास रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। बस औरंगाबाद से शहादा जा रही थी। ट्रक-बस में हुई सीधी टक्कर में दोनों