अफसरों की धुलाई: गडकरीजी, क्या ये मोब लिंचिंग का कोई नया अवतार है क्या..?
(जी.एन.एस) ता. 19भाजपा के नेता नितिन गडकरीजी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए ये तो उनका नसीब लेकिन उन्होंने अपनी जबान से ऐसा कुछ कह दिया की अफसरों की के नसीब पर खतरा मंडराने लगे तो कह नहीं सकते। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र नागपुर से नागरूपी भ्रष्ट अफसरों को खुल्ले शब्दों में चेतावनी दी की यदि आठ दिन में लोगो के काम नहीं हुए तो लोगो को कह कर तुम्हारी धुलाई कर