धरती बचाने का संदेश लेकर को दो दोस्त दौड़े 315 किमी
(जी.एन.एस) ता 31 नैनीताल धरती बचाने का संदेश लेकर निकले सरोवरनगरी के दो दोस्तों ने 315 किमी दौड़ पूरी कर रिकार्ड बनाया है। दोनों दोस्तों का सपना आर्मी में भर्ती होने के बाद ओलंपिक में पदक हासिल करना है। कहा कि वह अपने रिकार्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज कराएंगे।25 अक्टूबर को नैनीताल से रवाना दोनों दोस्त ऋषभ जोशी व सागर देवराड़ी गत शाम चार बजे लौट आए।