नाइजीरिया: क्वारा स्टेट में दो वाहन के बीच भिड़ंत, 17 लोगों की मौत
(जी.एन.एस) ता.23 अबुजा नाइजीरिया के क्वारा स्टेट में यात्री वाहन और ट्रक के बीच भयंकर भिड़ंत में 17 लोगों की मौत हो गई। फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स के अनुसार हादसे में अन्य दो लोगों को भी गंभीर चोटें आई है। हादसा यात्री बस और ट्रक के बीच जेबा-लोरिन राजमार्ग पर हुआ। रोड सेफ्टी मामलों के अध्यक्ष उशीम ईिशएट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वाहन की तेज गति और