शौचालय के प्रति सोच बदलें लोग – उदित राज
सांसद उदित राज ने दिल्ली के बवाना के जेजे कालोनी में शुलभ शौचालय का उद्घाटन किया। यह शौचालय लगभग 12 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है जिसे उदित राज ने अथक प्रयासों से न्यूज़ीलैंड की दरंछोड फाउंडेशन से फण्ड कराया। उदित राज ने संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को शौचालय के प्रति सोंच बदलने की जरुरत है। यहाँ जब शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया था