जब कश्मिर गुनगुनायेंगा- ये कहां आ गये हम भारत के साथ चलते चलते..!
(जी.एन.एस) ता. 26 भारत के अभिन्न अंग समान जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में स्थित श्रीनगर सचिवालय से राज्य का झंडा हटा दिया गया है। अब वहां सिर्फ और सिर्फ भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बडी आन-बान और शान से लहरा रहा है। मानो जिस कश्मिर के लिये भाजपा के नेता श्यामाप्रसाद मुखर्जी का कश्मिर का बलिदान सफल हुवा। कश्मिर को भारत से