अवैध माइनिंग के खिलाफ विधायक दविंदर घुबाया ने की अचानक चैकिंग
(जी.एन.एस) ता. 26 जलालाबाद हलके में निर्धारित रेत की खड्ढों में नियमों के उल्ट हो रही अवैध माइनिंग के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मामला ध्यान में आने के बाद फाजिल्का के विधायक दविंदर घुबाया की ओर से सोमवार सुबह लमोचड़ कला के रकबे में चल रही गैर कानूनी माइनिंग खड्ढों पर लोगों को साथ लेकर अचानक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान हैरान कर देने वाले दृश्य