जहर खाने के बाद बच गए रामदेव के करीबी आर्चाय बालकृष्ण
(जी.एन.एस) ता. 26 जालंधर आचार्य बालकृष्ण को जहरीली मिठाई खिलाने के मामले की योग गुरु बाबा रामदेव जांच करवाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं आचार्य ने न तो कोई टिप्पणी की और न ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस जहरीली मिठाई से आचार्य की जान भी जा सकती थी लेकिन ऋषिकेश के एम्स में समय पर उपचार होने पर वह स्वस्थ हो गए। बाबा रामदेव ने कहा