गेलवेल्यूम शीट खरीद मामले में IAS अशोक खेमका को क्लीन चिट
(जी.एन.एस) ता. 31 पंचकूला हरियाणा विधानसभा की पब्लिक अंडरटेकिंग कमेटी (पीयूसी) ने गेलवेल्यूम शीट खरीद मामले में आइएएस अधिकारी डॉ. अशोक खेमका को क्लीन चिट दे दी है। बल्लभगढ़ के भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा के नेतृत्व वाली कमेटी ने कैग की रिपोर्ट से इस सबंध में आराेेप वाले पैरे को ही हटाने का फैसला किया है। इस पैरे में हरियाणा भंडारण निगम के एमडी के नाते खेमका पर गेलवेल्यूम शीट