व्यक्ति ने बड़े भाई की सुपारी दी थी, मारा गया छोटा भाई
(जी.एन.एस) ता. 31 लुधियाना पैसे की लेनदेन में एक व्यक्ति ने एक शैलर के मालिक की हत्या की सुपारी एक बदमाश को दे दी। सुपारी किलर ने शैलर मालिक की हत्या करने उसकी दुकान पर पहुंचा। उस समय दुकान पर शैलर मालिक का छोटा भाई बैठा था। बदमाश ने उसे ही शैलर मालिक समझा और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। घटना जिले के नाभा की है। यहां सोनू