फर्रुखाबाद:अब दूध दही के साथ ही 10,800 रुपया वार्षिक भी देंगी ‘गौ माता’
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। सड़कों पर आवारा पशुओं की तरह घूम रही गौ माता अब दूध दही ही नहीं महीने के 900 रुपए भी दिलवाएंगी। मतलब यह है कि जो लोग अब तक बेसहारा पशुओं को उनका दूध निकालने के बाद छोड़ दिया करते थे, वह लोग अगर गाय की सेवा करेंगे तो उनको सरकार 900 रुपए महीना देगी। सरकार की इस नई पहल से जहां गोवंश को सड़कों पर भटकना नहीं