आभूषण की दुकान से 22 लाख के आभूषण लूटकर लुंटारु फरार
(जी.एन.एस) ता. 31 वडोदरा वडोदरा के तरसाली इलाके में पांच लूटेरों का एक गिरोह आभूषण की एक दुकान से 22 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि लूटपाट तब हुई जब शीलाबेन सोनी दुकान पर अकेली थीं. शीलाबेन अपने पति के साथ दुकान चलाती हैं.दोपहर के करीब 1:30 बजे दो व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और कुछ गहने दिखाने के लिए कहा. इसके बाद