सरमा का दावा- रेड्डी को जमानत दिलाने के लिए 40 करोड़ की पेशकश की गई
(जी.एन.एस) ता. 27हैदराबाद खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी से जुड़े चर्चित ‘कैश फॉर बेल’ मामले में सीबीआई के पूर्व विशेष न्यायाधीश बी नागा मारुति सरमा ने बड़ा खुलासा किया है। सोमवार को एसीबी कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष जस्टिस सरमा ने दावा किया कि उन्हें रेड्डी को जमानत दिलाने के लिए 40 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। सरमा के उत्तराधिकारी टी पट्टाभी रामाराव और एक हाई कोर्ट