प्रेमी ने गर्लफ्रेंड से दोस्ती करना चाहते किशोर की ह्त्या कर दी
(जी.एन.एस) ता 31 नई दिल्ली महरौली में एक किशोर की उसके ही तीन दोस्तों ने अपहरण कर हत्या कर दी। मृतक जयदीप गोयल उर्फ जतिन (17) की हत्या के आरोप में आकाश चौधरी उर्फ आशू (23) व नवीन सिंह (20) व एक नाबालिग आरोपी (17) को गिरफ्तार किया है। दक्षिणी दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि पुलिस को शनिवार रात साढ़े 10 बजे छतरपुर एंक्लेव