सिर्फ पांच माह के लिए स्पेशल कमेटियों का गठन!
(जी.एन.एस) ता 31 नई दिल्ली आखिर नॉर्थ एमसीडी को अपनी स्पेशल और एडहॉक कमेटियों की याद आ ही गई। सात माह के बाद अब उसने इन 21 कमेटियों के गठन का निर्णय लिया है। लेकिन यह कमेटियां मात्र पांच माह ही काम करेंगी, क्योंकि मार्च में इनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा। एमसीडी नेताओं ने इस लेटलतीफी को लेकर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं। इस साल अप्रैल में एमसीडी के