कंफ्यूजन राहुल गांधी की राजनीति की सबसे बड़ी समस्या : पाक
(जी.एन.एस) ता.28इस्लामाबाद राहुल गांधी के पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक बताए जाने के बाद वहां के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है। फवाद हुसैन ने ट्वीट कर कहा, आपके राजनीति की सबसे बड़ी समस्या कंफ्यूजन है। जरा यथार्थ के करीब जाकर स्टैंड लीजिए। अपने परदादा (पंडित नेहरू) की तरह स्टैंड लीजिए जोकि भारतीय पंथनिरपेक्षता और उदार विचारों के प्रतीक हैं। इसके साथ ही फवाद ने