घायलों को 10 मिनट में एंबुलेंस: मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ। इंसेफेलाइटिस पर काबू पा लिया गया है। तीन वर्ष में राज्य से बीमारी का खात्मा कर देंगे। वहीं अब फोकस श्ट्रॉमाश् कम करने पर होगा। इसके लिए सड़क सुरक्षा व इलाज की व्यवस्था पर जोर दिया जाएगा। साथ ही 108, 102 एंबुलेंस सेवा व 100 डायल को मर्ज कर इंटीग्रेटेड सर्विस शुरू होगी। इससे दस मिनट में घायल को वाहन मिल सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने े बुधवार को