उदयपुर सम्भाग में हैं ‘एग्री टूरिज्म’ की अपार सम्भावनाएं : दरबारी
(जी.एन.एस) ता 31 जयपुर उदयपुर संभाग में खेतों को छुट्टियां बिताने के स्थान के रूप में विकसित करने के अनूठे विचार में अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन और कृषि के इस संयोजन से न सिर्फ किसानों को अतिरिक्त आय मिलेगी और वे बेहतर विकास कर सकेंगे, बल्कि इससे उन्हें स्वयं को उद्यमी के रूप में बदलने में भी सहायता मिलेगी। उदयपुर में 7 से 9 नवम्बर तक हो रहे ‘ग्लोबल राजस्थान