जौनपुर:दयाल गांव में बच्चा चोर के शक में भीड़ ने विक्षिप्त को पीटा
(जीएनएस) जौनपुर। बच्चा चोर होने के संदेह में पट्टी दयाल गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने अघ्र्द्ध विक्षिप्त व्यक्ति को पीटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वह एक छात्र को बिस्किट देकर पकड़ना चाह रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस पिटाई करने के पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने लाई। पुलिस ने शांति भंग का मामला दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया। गांव के ओमनाथ