लोगों को चुनाव के समय प्रत्याशियों के चार ‘सी’ का ध्यान रखना चाहिए: उपराष्ट्रपति
(जी.एन.एस) ता. 30 हैदराबाद देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि लोगों को चुनाव के समय प्रत्याशियों के चार ‘सी’ का ध्यान रखना चाहिए। वेंकैया नायडू ने हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जन प्रतिनिधि चुनने से पहले उसकी कपैसिटी (क्षमता), कैरेक्टर(चरित्र), कैलीबर (योग्यता) और कंडक्ट (आचरण) को जरूर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जाति, समुदाय, पैसे और अपराध के दम पर हावी होने