कठुआ के राधे कुमार ने चीन में जीता गोल्ड मेडल, वापस लौटने पर जोरदार स्वागत
(जी.एन.एस) ता. 30 कठुआ कठुआ जिला की पहाड़ी तहसील बसोहली के अधीन पड़ते महानपुर के चनेरा गांव के रहने को वाले राधे कुमार ने चीन में वल्र्ड पुलिस और फायर गेम मैराथन में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने देश का नाम ऊंचा किया है। इसी क्रम के चलते जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर पहुंचे राधे कुमार का स्थानीय लोगों और उनके गांव वासियों ने हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया