विजय गोयल की पुस्तैनी दुकान में खुलेगा आयुर्वेदिक औषधालय, शिलान्यास करेंगे सीएम
(जी.एन.एस) ता. 31 चंडीगढ़ केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल के जिला सोनीपत स्थित पैतृक गांव आनंदपुर झरौठ में उनकी पुस्तैनी दुकान में अब राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय खोला जाएगा। उनके दादा व पिता के नाम से लाला खेमचंद चरती लाल आयुर्वेदिक औषधालय के नाम से खुलने वाले इस औषधालय का शिलान्यास आगामी 9 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे और तब तक इस औषधालय को अस्थाई तौर