बस्ती:लखनऊ से सिद्धार्थनगर जाते समय स्वास्थ्य मंत्री अचानक पहुंचे सीएचसी,मचा हड़कम्च
(जीएनएस) बस्ती लखनऊ से सिद्धार्थनगर जाते समय प्रदेश सरकार के नवागत स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का काफिला शुक्रवार की सुबह दस बजे अचानक हाईवे से सटे सीएचसी हर्रैया और कप्तानगंज सीएचसी पर रुका तो हड़कंप मच गया। संक्षिप्त मुआयने के दौरान मंत्री ने दोनों अस्पतालों की व्यवस्था पर संतोष जताया तो कप्तानगंज अस्पताल परिसर में एक चिकित्साधिकारी के निजी प्रैक्टिस की सूचना पर सीएमओ डा. एके गुप्ता को चेतावनी