तमिलनाडु: मरीन पुलिस ने समुद्र से पकड़ी 500 किग्रा लुप्त प्रजाति, दो लोग हिरासत में
(जी.एन.एस) ता. 02 चेन्नई तमिलनाडु मरीन पुलिस सुरक्षा ग्रुप ने यंत्रचालित नौका से मंडपम तट के पास 500 किलोग्राम मरीन जानवर बरामद किए हैं। ये लुक प्रजाति हैं। पुलिस ने दो लोगों को एक नाव के साथ हिरासत में लिया है। मरीन पुलिस की टीम ने 2 लोगों को भी इस संर्दभ मे पुछताछ की। पुलिस के मुताबिक ये लोग कंटेनर में लुप्त प्रजातियां को रखकर तट के पास ले