CCTV से बचते हुए चोरो ने आठ लाख की चोरी की और छोड़ गए चप्पल
(जी.एन.एस) ता. 04 बेंगलुरु कर्नाटक के डोड्डानेकुंडी में एक घर में चोरी करने आए चोर उस समय फरार हो गए जब घर के मालिक ने अलार्म बजा दिया। वे अपने साथ लगभग आठ लाख रुपये के गहने चुरा ले गए। अलार्म बजने पर जल्दबाजी में भागे चोरों में से एक के चेहरे पर बंधा नकाब और चप्पल मौके पर ही छूट गए। हैरान करने वाली बात है कि घर में