ऑटो सेक्टर में मंदी का कहर, मारुति ने बंद किया उत्पादन…!!
नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर पर छाई मंदी से मारुति भी अछूती नहीं है। ऑटो सेक्टर में आई मंदी की वजह से भारतीय कार कंपनी मारुती सुजुकी हफ्ते में दो दिन अपने गुड़गांव संयंत्र में उत्पादन बंद करने का फैसला किया है। अगस्त में कंपनी का निर्यात 10.8 प्रतिशत घटकर 9,352 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 10,489 इकाई था। मारुति हरियाणा के दोनों प्लांट (गुड़गांव और