दून की मलिन बस्तियों में 45 फीसद हाउस टैक्स माफ
(जी.एन.एस) ता 01 देहरादून मलिन बस्तीवासियों को राज्य स्थापना दिवस का तोहफा देते हुए नगर निगम ने उन्हें हाउस टैक्स में तकरीबन 45 फीसद की छूट देने का फैसला किया है। लंबी-चौड़ी कसरत के बाद निगम 19 साल बाद इसी माह से बस्तियों से हाउस टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा। इसके दायरे में मलिन बस्तियों के करीब 40 हजार घर आएंगे। महापौर विनोद चमोली ने बताया कि बस्तियों पर