चमोली में फिर बादल फटा, तीन मकानों को पहुंचा नुकसान
(जी.एन.एस) ता.08देहरादून एक बार फिर कुदरत ने चमोली में कहर बरसाया है। बीती रात जिले के घाट के धूर्मा ग्राम में इंटर कॉलेज के पास बादल फट गया। इससे तीन मकान, दो घराट, इंटर कालेज का बाथरूम सहित कृषि भूमि को नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना बीती रात करीब दो बजे की है। घाट के धुर्मा गांव में रात को बादल फटने से तबाही