शिअद में युवाओं को और ज्यादा दी जाएंगी जिम्मेदारियां : सुखबीर
(जी.एन.एस) ता. 08 चंडीगढ़ सैक्टर-28 स्थित शिरोमणि अकाली दल के ऑफिस में शनिवार को शिअद के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि अब युवा छात्र नेताओं को टिकटें देंगे। हम उन युवा पीढ़ी को भी पॉलीटिक्स में आगे आने का मौका देंगे, जो इसमें काम करना चाहते हैं। इससे युवाओं को भी पॉलीटिक्स में आने का मौका मिलेगा। सोई की जीत से साफ है कि गर्ल स्टूडैंट्स भी सोई पार्टी