एयरपोर्ट पर पति संग कूल अंदाज में नजर आई जेनेलिया
(जी.एन.एस) ता.08 मुंबई बाॅलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा इंडस्ट्री के हैप्पी कपल हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पेशल बोन्ड शेयर करते देखा जाता है। रितेश और जेनेलिया की शादी को 7 साल हो चुके है। हाल ही में इस कपल को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान जेनेलिया व्हाइट टाॅप के साथ स्किनफिट जैगिंग में कूल दिखीं। एक्ट्रेस नो मेकअप लुक