हेरिटेज लुक में नजर आएंगे शिमला के बाजार
(जी.एन.एस) ता.11 शिमला राजधानी शिमला के बाजार हेरिटेज लुक में नजर आएंगे। नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के लोअर ओर राम बाजार की सूरत बदनले जा रहा है। प्रोजेक्ट के तहत इन दुकानों का लुक बदला जाएगा। दुकानों को प्री-फैबरिक स्ट्रक्चर में तैयार किया जाएगा। जल्द ही लोअर बाजार-राम बाजार में प्री-फैबरिक स्ट्रक्चर का काम शुरू किया जाएगा। कंपनी विदेशों की तर्ज पर इस तरह की दुकानें बनाने