बहामास : डोरियन तूफान के कहर के बाद करीब 2,500 लोग लापता
(जी.एन.एस) ता.12सैन जुआन बहामास आपातकालीन अधिकारियों के अनुमान के अनुसार द्वीपसमूह से विनाशकारी तूफान डोरियन के गुजरने के बाद करीब 2,500 लोग लापता हैं। अब तक की आधिकारिक गणना के अनुसार इस तूफान में कम से कम 50 लोगों की जान जा चुकी है। बहामास की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रवक्ता कार्ल स्मिथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मरने वालों की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि