Home देश युपी सोनभद्र :अक्तूबर के अंत तक चोपन-चुनार ट्रैक पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

सोनभद्र :अक्तूबर के अंत तक चोपन-चुनार ट्रैक पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

158
0
सोनभद्र : चुनार-चोपन सेक्शन में चुनार से चुर्क तक पूर्ण किए गए विद्युतीकरण कार्यों का बुधवार को रेल संरक्षा आयुक्त एके राय, ने मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद अमिताभ व रेल विद्युतीकरण संगठन के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान चुर्क से चुनार तक इलेक्ट्रिक इंजन से स्पीड ट्रायल कर परीक्षण किया गया। उन्होंने अक्तूबर के अंत तक चुनार-चोपन खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद जताई।रेल संरक्षा आयुक्त
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field