रणजी में सचिन से आगे पृथ्वी, १८ की उम्र से पहले ही जड़े ३ शतक
(जी.एन.एस) ता. 1 मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. बुधवार को उन्होंने ओड़िशा के खिलाफ भुवनेश्वर में खेले जा रहे रणजी मुकाबले के पहले दिन शतक (105 रन) जमाया है. 17 साल 357 दिन के पृथ्वी ने यह शतक बनाया. यानी 18 साल पूरे होने से पहले ही रणजी में उनके नाम अब तीन शतक हो गए हैं. इस दौरान रणजी