पुलिस का दावा: विपन शर्मा को मारने वाला आतंकी नहीं, बल्कि गैंगस्टर सराज
(जी.एन.एस) ता. 01 अमृतसर हिंदू संघर्ष सेना के जिला प्रधान विपन शर्मा को गोली मारने वाला आतंकी नहीं, बल्कि गैंगस्टर निकला। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के बाद जिले की पुलिस ने एक हत्यारे की पहचान सारज सिंह मिंटू के रूप में की है। सारज सिंह मिंटू गैंगस्टर है। वह हत्या की और भी कई वारदातों में वांटेड है। सूबे के तमाम थानों में उसके खिलाफ 12 से अधिक